Search
Close this search box.

SSC CPO SI भर्ती 2025 : 3073 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CPO सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 3073 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी।

इसमें

  • दिल्ली पुलिस (Sub-Inspector – Executive) में पुरुषों के लिए 142 पद और महिलाओं के लिए 70 पद,
  • जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में पुरुषों के लिए 2651 पद और महिलाओं के लिए 210 पद निर्धारित किए गए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ26 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि17 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
आवेदन फॉर्म सुधार तिथि24 से 26 अक्टूबर 2025
सीबीटी परीक्षा तिथिनवंबर – दिसंबर 2025

संक्षिप्त विवरण (Overview)

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामसब इंस्पेक्टर (SI)
परीक्षा का नामCPO SI परीक्षा 2025
कुल पद3073
वेतनमानलेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
कार्यस्थलसम्पूर्ण भारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

आवेदन शुल्क (Application Fee)


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है।
  • दिल्ली पुलिस SI (पुरुष) के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस फिजिकल टेस्ट के दिन तक होना जरूरी है।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष
    (आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी)
    📅 जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
    आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Paper 1)
  2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)
  3. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Paper 2)
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन और दस्तावेज़ सत्यापन

👉 एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक दिए जाएंगे।


परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

Paper 1 (CBT):

विषयप्रश्न/अंकसमय
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीज़निंग50/5030 मिनट
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता50/5030 मिनट
गणितीय योग्यता50/5030 मिनट
अंग्रेजी समझ50/5030 मिनट
कुल200/200120 मिनट

📍 पेपर 1 में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
📍 पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।

Paper 2:

  • विषय: English Language & Comprehension
  • अंक: 200
  • अवधि: 2 घंटे

Physical Standard (शारीरिक मानक)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

वर्गऊँचाईछाती (सेमी)
सामान्य17080-85
पहाड़ी/गोरखा/डोगरा16580-85
अनुसूचित जनजाति162.577-82

महिला उम्मीदवारों के लिए:

वर्गऊँचाई
सामान्य157
पहाड़ी/गोरखा/डोगरा155
अनुसूचित जनजाति154

Physical Endurance Test (PET)

पुरुषों के लिए:

  • 100 मीटर दौड़ – 16 सेकंड
  • 1.6 किमी दौड़ – 6.5 मिनट
  • लंबी कूद – 3.65 मीटर (3 मौके)
  • ऊँची कूद – 1.2 मीटर (3 मौके)
  • गोला फेंक (16 lbs) – 4.5 मीटर (3 मौके)

महिलाओं के लिए:

  • 100 मीटर दौड़ – 18 सेकंड
  • 800 मीटर दौड़ – 4 मिनट
  • लंबी कूद – 2.7 मीटर (3 मौके)
  • ऊँची कूद – 0.9 मीटर (3 मौके)

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. SSC CPO SI Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और पात्रता की पुष्टि करें।
  4. Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  5. सभी जानकारी, दस्तावेज़, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

लिंकविवरण
आवेदन प्रारंभ26 सितंबर 2025
अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025
आवेदन लिंकApply Now
आधिकारिक नोटिफिकेशनDownload Pdf
वेबसाइटssc.gov.in

SSC CPO SI भर्ती 2025 भारत के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।
जल्दी आवेदन करें और अपने सपने को साकार करें!


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top